छात्रों नें “जय जय हे महिषासुर मर्दिनि" स्तुति गीत से माँ जगदम्बा के नौ रूपों की सुन्दर झाँकी प्रस्तुत किया
आजमगढ़: प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, एलवल-आजमगढ़ के प्रांगण में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि के पावन अवसर पर जगत जननी - माँ आदि शक्ति की आराधना के लिए "डांडिया एवं गरबा रास" का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आजाद भगत सिंह अपर जिला अधिकारी, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार एस० पी० ट्रैफिक, इंस्पेक्टर कोतवाली शशि मौली पाण्डेय, स्नेहा सेठ साइट्रिक्स काउंसलर ट्रेनर लाइफ लाईन एवं विद्यालय के प्रबंधक प्रशान्त चन्द्रा व प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने सामूहिक रुप से विद्या की देवी माँ सरस्वती एवं नवदुर्गा की पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्ज्वलन से किया, तत्पश्चात छात्रों ने अपने स्वागत गीत के माध्यम से प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया । इस कार्यक्रम में छात्रों नें “जय जय हे महिषासुर मर्दिनि" स्तुति गीत से माँ जगदम्बा के नौ रूपों की सुन्दर झाँकी प्रस्तुत की, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्ति भाव से परिपूर्ण व गुंजायमान हो गया | छात्रों द्वारा भिन्न-भिन्न गीतों पर गरबा व डांडिया नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति की गई साथ ही कार्यक्रम में सभी आगंतुकों के लिए रैम्प वाक, कपल डांस व गरबा डांस का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों नें बड़े ही उत्साह पूर्वक आनन्द उठाया एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी छात्रों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व “असत्य पर सत्य की” तथा “वासना पर भावना की जीत" का पर्व है । इसमें माँ दुर्गा अपने नौ रूपों से संसार की समस्त विपदाओं एवं विसंगतियों का विनाश करके सभी के जीवन में प्रकाश भरती है, साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है | अंत में उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को दशहरे की हार्दिक शुभकामना व बधाई देते हुए सभी के मंगलमय भविष्य की कामना की इस अवसर पर चंडिका नंदन सिंह विजय सिंह डा प्रवेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment