आजमगढ़ 06 अक्टूबर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (नमामि गंगे) के अंतर्गत हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को लक्ष्य के अनुरूप एफएचटीसी, ट्रायल रन, ट्यूबवेल, पंप फ्लोरिंग, ओएचटी एवं अन्य कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल नोटिस जारी करने एवं पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं जहां पंप फ्लोरिंग का कार्य हो चुका है, वहां तत्काल ट्रायल रन शुरू कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं मैनपॉवर को बढ़ाकर लक्ष्य के सापेक्ष कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को कराए गए कार्यों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को रोड रेस्टोरेशन कार्य को उसी दिन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 4-5 दिन के अंदर खोदे गए समस्त रोड को पहले की तरह कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने वह कहा कि वर्क साइट पर बैरिकेडिंग अवश्य कराई जाए। उन्होंने कहा 3 दिन के अंदर जहां रेस्टोरेशन कार्य नहीं किया गया है, उसकी सूची उपलब्ध करायें। बैठक में विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment