गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर के पास बीती रात हुआ हादसा
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर के पास रविवार की रात वाराणसी से आ रही बोलेरो टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोग घायल हो गए। मंडलीय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बनियापार निवासी राकेश (30) गांव के पास जुबली में माध्यमिक विद्यालय चलाते हैं। विद्यालय में नीतीश चौबे (25 ) निवासी बनियापार, सुनील चौबे (28) निवासी बरछतपुर, संदीप पाल (25) निवासी चिश्ती पट्टी काम करते हैं। चालिसवां गांव निवासी चालक के साथ रविवार को सभी बोलेरो से दर्शन-पूजन के लिए काशी विश्वनाथ गए थे। रात में घर लौट रहे थे। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर के पास पहुंचते ही बोलेरो का टायर फट गया। अनियंत्रित बोलेरो सड़क के किनारे पलट गई। सभी लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने राकेश, नीतीश, संदीप की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। टायर फटने से अनियंत्रित हो कर पलट गई। बोलेरो में सवार स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों का मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment