शासन विरोधी नारे लगाते हुए गिरजाघर चौराहे पर जाम लगाया
आजमगढ़: ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता मंगलवार को लगातार दूसरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए गिरजाघर चौराहे पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन बाधित रहा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे तक वकीलों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इससे पहले दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह तथा संचालन सह मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह एडवोकेट ने किया। बैठक में ग्रामीण न्यायालय के गठन का विरोध किया गया। इस संबंध में शासन की तरफ से की जा रही कवायद की निंदा की गई। बैठक के बाद अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता शासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गिरिजाघर चौराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में अरुणेंद्र सिंह, नीरज द्विवेदी, आनंद श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अशोक सिंह आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment