नीट पीजी 2024 से अभ्यर्थी यहां ले सकेंगे प्रवेश-डा0 एलजे यादव, एसआईसी
आजमगढ़। मंडलीय अस्पताल को डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) तीन साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की मान्यता मिल गई है। अगले साल मेडिसिन पाठ्यक्रम की तीन सीट पर नीट पीजी के लिए प्रवेश होगा। मान्यता पांच वर्ष के लिए मिली। बाद में और सीटों की संख्या बढ़ेगी। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. एलजे यादव ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन नई दिल्ली ने मंडलीय चिकित्सालय का डीएनबी जनरल मेडिसिन पाठ्यक्रम के लिए 14 जून को निरीक्षण किया था। जिसका परिमाण आ गया है। मंडलीय चिकित्सालय को तीन सीट के लिए मान्यता मिल गई है। डीएनबी नोडल अफसर एवं कोर्स डायरेक्टर डॉ. वीके श्रीवास्तव ने बताया की नेशनल बोर्ड ऑफ एक्समीनेशंस नई दिल्ली ने डीएनबी जनरल मेडिसिन पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी है। प्रारंभ में यह तीन सीट के लिए है। बाद में सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। नीट पीजी 2024 से अभ्यर्थी यहां प्रवेश ले सकेंगे और यह मान्यता पांच वर्षों के लिये है । ऑर्थाेपैडिक, जनरल सर्जरी, नाक, कान, गला एवं नेत्र विभाग में भी अनुमति मिल जाएगी। 50 प्रतिशत सीट प्रांतीय चिकित्सा सेवा के लिए आरक्षित रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment