.

.
.

आजमगढ: मऊ का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, असलहा व चोरी की बाइक बरामद


हत्या, लूट, हत्या के प्रयास व गैंगेस्टर एक्ट जैसे संगीन मामलों में है शामिल

आजमगढ: जिले की जीयनपुर थाना पुलिस ने मऊ जिले के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने हत्या, लूट, हत्या के प्रयास व गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक 25/10/2023 को उ0नि0 जाफर खांन व उ0नि0 अभिषेक यादव मय हमराह द्वारा खुर्द कोडरा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान रविन्द्र यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी रसूलपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 30 वर्ष को 01 पिस्टल 7.65 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 7.65 बोर व 01 मोटरसाइकिल (चोरी की) व 170 रूपया के साथ समय करीब 21:10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए रविंद्र यादव के ऊपर कुल एक दर्जन केस दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment