आकर्षक सजावट,सेल्फी पॉइंट्स के साथ ही नए नए झूले,रेस्टोरेंट हैं आकर्षण का केंद्र
सबसे किफायती मूल्य में प्रदर्शनी का है आयोजन - शिव शंकर सिंह, आयोजक
शिवशंकर सिंह -आयोजक |
आजमगढ़: शहर के करतालपुर में स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल व देवम गेट हाउस के सामने ड्रीमलैंड प्रदर्शनी एवं मेला का भव्य आयोजन सज चुका है । ड्रीमलैंड प्रदर्शनी के आयोजक शिव शंकर सिंह ने बताया कि आजमगढ़ के दर्शकों के लिए सबसे किफायती मूल्य में मेले व प्रदर्शनी के आयोजन का विशेष ध्यान रखा गया है। गेट प्रवेश और झूलों को काफी कम शुल्क पर चलाया जा रहा है। मेले का मुख्य गेट रंग बिरंगी लाइटिंग और झंडो से काफी आकर्षक लग रहा है और देखने वालों को आनंद की अनुभूति करा रहा है। अंदर जाने पर दुबई थीम सिटी का नजारा लोगों को सेल्फी लेने पर विवश कर देगा। वहीं देश के कोने-कोने से हस्तशिल्पियों की दुर्लभ कलाकृतियां के विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं साथ ही कलर लाइटिंग वाले नए प्रकार के देशी विदेशी झूलों का अपना अलग ही आकर्षण है। साथ ही बेहतरीन खान पान के लिए एक ही छत के नीचे राज सुपर रेस्टोरेंट भी मौजूद है। आयोजक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग सीसीटीवी सुविधा से युक्त है और फायर सेफ्टी और प्रवेश व निकास द्वार की अलग अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मात्र 20₹ का गेट शुल्क दे कर आजमगढ़ की जनता दुबई थीम सिटी ड्रीमलैंड प्रदर्शनी में आ कर आनंदित होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment