.

.
.

आजमगढ़: गाजीपुर के युवक की मेहनाजपुर के पास गोली मारकर हत्या



कुछ महीनो पहले मेंहनाजपुर में खरीदी थी,परिजन उसी को मान रहे कारण

परिजनों ने थाने पर किया हंगामा,दो सगे भाइयों के खिलाफ पड़ी तहरीर 

आजमगढ़: गाजीपुर जनपद के ग्राम बरेहता, थाना सदात निवासी पिंटू गुप्ता उम्र लगभग 40 वर्ष की मेहनाजपुर लाल मऊ डुहरू मार्ग पर लाल मऊ वन के पास शाम 6:00 बजे के आसपास गोली मारकर हत्या कर दी गई, पिंटू जायसवाल के सिर में गोली लगी है, पिंटू जायसवाल गाजीपुर बरेहता से तगादा करने के लिए मेहनाजपुर होते हुए लालगंज जा रहा था, पीछे उसका भाई अखिलेश जायसवाल और उसका भांजा अजीत जायसवाल एक मोटरसाइकिल से आ रहे थे, रास्ते में डुहरू चट्टी के पास अखिलेश जायसवाल किसी से बातचीत करने लगे, पिंटू जायसवाल आगे बढ़ गए, पीछे से आ रहे हमलावरों ने पिंटू जायसवाल की गाड़ी को रोका और धक्का देकर गिरा दिया, पिंटू के गिरने के बाद तमंचे से उसके सिर पर फायर झोंक दिया,गोली की आवाज सुनकर पास पड़ोस के गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े मौके से हमलावर गाजीपुर की तरफ असलहा लहराते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, तब तक मृतक पिंटू जायसवाल का बड़ा भाई अखिलेश भी पीछे से आया और अपने भाई को सड़क पर तड़पता हुआ पाया। स्थानीय लोगों की मदद से पिंटू जायसवाल को मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनते ही पिंटू जायसवाल के परिवार ग्राम बरेहता मे कोहराम मच गया, हत्या की घटना सुनकर आक्रोशित लोग जनपद गाजीपुर से मेहनाजपुर बाजार मे आ धमके , अप्रत्याशित हुई इस घटना से ग्राम बरेहता जनपद गाजीपुर के लोग आक्रामक दिखे, मृतक के गांव के लोगों ने मेहनाजपुर तिराहे पर जाम करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोकने में कामयाब हो गई और उन्हें थाने चलने के लिए कहा शव के साथ थाने पर पहुंचे लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया । घटनास्थल की जानकारी होने पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मेहनाजपुर थाने पर पहुंचे, लोगों के हंगामा को देखकर पुलिस भीड़ को हटाया। भृघुनाथ जयसवाल ग्राम बरेता के चार पुत्र हैं जिसमें सबसे छोटा पुत्र पिंटू जायसवाल है बाकी अन्य भाई राधेश्याम, अखिलेश और सूर्यभान, पिंटू जायसवाल से बड़े हैं । पिंटू जायसवाल के दो पुत्र हैं मृतक गल्ला व्यापारी था। अनाज का कारोबार करता था अभी हाल ही में मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन गांव में लगभग 11 बिस्सा जमीन मई माह में रजिस्ट्री कराया था। मृतक के परिजन रजिस्ट्री कराई हुई जमीन को ही आदवत का आधार मान रहे हैं। मृतक के भाई अखिलेश का कहना है, जमीन मुन्ना देवी पत्नी स्वर्गीय राम नारायण ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन से खरीदी गई है, उन्हीं रामनारायण के सगे भाई राम जी यादव के परिवार से उसी जमीन को लेकर के मनमुटाव है ,जबकि वह जमीन पुश्तैनी ना होकर के रामनारायण ने रजिस्ट्री बैनामा कराया था जो उनकी तन्हा है। राम नारायण की लड़के नहीं है लड़कियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है वह अपने घरों पर है। अखिलेश जायसवाल का कहना है कि अगर यह जमीन पारिवारिक होती तो विरोध या तनाव जायज माना जाता ,जबकि यह जमीन रामनारायण ने रजिस्ट्री कराई थी ,उनकी अकेले मात्र की है, मृतक के भाई ने रामपुर जमीन पालन गांव के दो सगे भाइयों को हत्या का मुख्य आरोपी बनाया है। मृतक पिंटू जायसवाल की पत्नी माया जायसवाल , बड़ी पुत्री प्रतिज्ञा जायसवाल उम्र लगभग 18वर्ष है, एवं आदित्य जायसवाल उम्र 15 वर्ष , एवं छोटा पुत्र रोहित जायसवाल उम्र 11 वर्ष है जिनका रो रो के बुरा हाल है।
घटना के संदर्भ में मृतक के भाई अखिलेश जायसवाल ने तहरीर दी है समाचार लिखे जाने तक अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment