आजमगढ: विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने आजमगढ़ मंडल के लिए श्रवण निषाद को अपना प्रतिनिधि घोषित किया है। एमएलसी ने पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने श्रवण निषाद पुत्र श्री महिपति निषाद, हाउस नं0-43, देवारा अरजी अजगरा मगर्वी आजमगढ़ को अपना आजमगढ़ मण्डल का प्रतिनिधि नामित किया है। पत्र में उल्लिखित है की मण्डल आजमगढ़ के समस्त बैठको में मेरी अनुपस्थिति में श्री श्रवण निषाद मेरे प्रतिनिधि के रूप में कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेगें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को आजमगढ मण्डल के समस्त जनपदो ( आजमगढ़, मऊ, बलिया) में होने वाली समस्त बैठकों की सूचना एवं एजेण्डा श्री श्रवण निषाद को प्रेषित कराने का निवेदन किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment