समाजवादी पार्टी ने मनाई लोकनायक की जयंती,विचार गोष्ठी आयोजित हुई
आजमगढ़: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई । पुष्प अर्पित करने के बाद आयोजित गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में बहुत संघर्ष किए, कई बार वे जेल गए व यातनाएं सही, सही में वे साम्यवादी विचारधारा के संवाहक थे। सन 1942 में महात्मा गांधी जी के 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' आंदोलन में लोहिया, अरुणा आसफ अली आदि समाजवादी नेताओं ने भूमिगत रहकर आंदोलन को विस्तार दिया।आज देश भी राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक संकट से जूझ रहा है। आजादी के संघर्षों को भाजपा ने दरकिनार कर देश में सांप्रदायिक,जातीय,धार्मिक उन्माद पैदा कर देश को तोड़ने पर आमादा है। इन परिस्थितियों में स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गई है। विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी के विचारों और संघर्षों को कभी भुलाया lनहीं जा सकता उनके पद्चिन्हो पर चलकर और उनके जीवन संघर्ष से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, जिला महासचिव- हरी प्रसाद दुबे, जिला कोषाध्यक्ष-प्रदीप कुमार यादव गुड्डू, डॉक्टर हरिराम सिंह यादव, राजेश यादव-गेलवारा, अजीत कुमार राव, संतलाल विश्वकर्मा, सुशील कुमार आनंद, विशाल विश्वकर्मा, दुर्ग विजय राम, मिथलेश, संतोष कुमार गौतम, दीपचंद बिसारद, अनिल भारती, छोटेलाल मौर्य, शर्मा नंद पांण्डेय, प्रवक्ता -अशोक कुमार यादव, अशोक आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment