समाजवादी पार्टी ने पुण्यतिथि पर सामाजिक चिंतक डा० लोहिया को दी श्रृद्धांजलि
आजमगढ़: समाजवादी चिंतक डॉक्टर लोहिया की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए-विधायक व पूर्व मंत्री- दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि डॉक्टर लोहिया स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में थे। महात्मा गांधी के नेतृत्व में सन्- 1942 के आंदोलन में समाजवादी विचारधारा वाले नेताओं में डॉक्टर लोहिया ने भूमिगत होकर आंदोलन को चलाया था। विधायक नफीस अहमद ने कहा कि डॉक्टर लोहिया धर्मनिरपेक्ष के आधार पर देश की एकता बनाए रखने पर जोर दिया। विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि डॉक्टर लोहिया समाजवादी व्यवस्था के पोषक थे वे समाज में गैर बराबरी,उच्च-नीच, वर्ग व्यवस्था व वाह्य आडंबरों के विरोधी थे। नि. जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डॉक्टर लोहिया करते थे- "जहां दब्बू होते हैं वहां जालिम पनपते हैं" । भा.ज.पा. समाजवादियों से डरती है स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण के जयंती पर अखिलेश यादव ने भा.ज.पा. सरकार की तानाशाही का जवाब दिया है। डॉक्टर लोहिया के विचारों पर चलकर समाज में आर्थिक, सामाजिक, बदलाव लाया जा सकता है। गोष्ठी में विचार व्यक्त करने वालों में-रामप्यारे यादव, राजेश यादव -गेलवारा, डॉ.हरिराम सिंह यादव, बुझारत यादव, अजीत कुमार राव,इंजीनियर लालचंद यादव राष्ट्रीय पहलवान, प्रदीप कुमार यादव गुड्डू, वसीमुद्दीन अहमद, गायक- कमलेश यादव, सुशील आनंद, गुड्डी देवी, भानुमति सरोज, देवनाथ यादव,आशीर्वाद यादव, शेरा यादव, राजेश यादव, सुभाष यादव, संतोष कुमार गौतम, विशाल विश्वकर्मा, सरजू यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, बबिता चौहान, अनिल कुमार, कैलाश यादव, देवकी चौहान आदि समाजवादी पार्टी के नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे विचार गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव हरि प्रसाद दुबे ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment