भारतीय संस्कृति के संवर्धन के साथ विश्व में सुख, शांति एवं ऊर्जा का प्रवाह रहा उद्देश्य
आजमगढ़: समाजसेवी संस्था अभया महिला सेवा संस्थान ने लगातार दसवें साल डांडिया महोत्सव 2023 का आयोजन शहर के नरौली स्थित पालीवाल मैरिज हॉल में देर शाम तक मनाया। महोत्सव का शुभारंभ श्रीमती अपर्णा राय, नेहा, नूतन सिंह, प्रियंका आदि ने माता रानी की आरती एवं पदाधिकारी द्वारा नवदुर्गा का पूजन वैदिक रीति रिवाज से किया गया। मंत्र उच्चारण पूजा पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आभा सिंह ने किया । कार्यक्रम में अब की बरस माता आई, खुशियां हमको लाई आदि तरह तरह के माता के गीतों का आनंद लेते हुए डांडिया का नृत्य का शुभारंभ हुआ जो देर रति रात्रि तक माता रानी के गीतों से पूरा गूंजयमन रहा । महोत्सव मैं सभी ने झूम कर नृत्य किया। छोटी बच्चियों ने भी अपना डांडिया नृत्य करके माता के गीतों को गाया। अभया महिला सेवा संस्थान डांडिया महोत्सव का आयोजन पिछले 10 सालों से कर रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के संवर्धन के साथ-साथ विश्व में सुख शांति एवं ऊर्जा आदि शक्ति का प्रवाह हो। इस अवसर पर संस्था सचिव अनामिका सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महोत्सव में संस्था की सभी सदस्य व पदाधिकारी जिनमें सोनी अग्रवाल, अपर्णा राय, नेहा, संध्या राय, आभार सिंह, अनीता शुक्ला, संध्या अग्रवाल, पूजा सिंह, पूनम सिंह, रंजना आदि मौजूद रहीं ।
Blogger Comment
Facebook Comment