अभिभावकों की एफआईआर पर आरोपित पुलिस हिरासत में, सीओ सिटी करेंगे जांच
आजमगढ़: कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्रा-छात्राओं का लैंगिक शोषण करने का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पल्हनी क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात सिधारी निवासी आफताब अहमद पर स्कूल की 10 छात्राओं और छह छात्रों ने शोषण का आरोप लगाया है। रविवार को एक छात्र ने अपनी मां से प्रधानाध्यापक की करतूत बताई। जानकारी होते ही महिला गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर विद्यालय पहुंच गई। मामले खुलने के बाद 10 छात्राओं और छह छात्रों के परिजन भी सिधारी थाने पहुंचे और प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने लज्जाभंग, छेड़खानी, धमकी, पाक्सो एक्ट के साथ एससीएसटी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी गौरव शर्मा को सौंप दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment