बिजली कटौती से नाराज युवक ने विवाद के बाद लहराया असलहा,पुलिस हिरासत में
आजमगढ़: शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र में बिजली कटौती से नाराज युवक ने पीएम व सीएम पर टिप्पणी की। इसे लेकर दो पक्षों में कहासुनी व मारपीट हो गई। एक पक्ष के युवक ने असलहा निकाल लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुरानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बिजली की कटौती रोज से कुछ ज्यादा हुई। रात लगभग 10 बजे मुहल्ले के डॉ. बनर्जी गली के पास राकेश कुमार उर्फ छेदी एक पान की गुमटी पर खड़े थे। इसी दौरान मुहल्ले का मो. आरिफ भी पहुंच गया और बिजली कटौती को लेकर सीएम व पीएम पर टिप्पणी की। इसका छेदी ने विरोध किया।इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी घटना को कोई व्यक्ति मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रहा था। कुछ ही देर में छेदी के परिवार के लोग आ गए तो आरिफ ने तमंचा निकाल लिया और लहराते हुए धमकी देने लगा। किसी तरह हस्तक्षेप कर लोगों ने रात में मामला शांत कराया। देर रात ही पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसका पुलिस ने संज्ञान में लिया और मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मो. आरिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कहा कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी का मामला है। एक युवक ने असलहा निकाल लिया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment