तमंचा व कारतूस बरामद,दर्ज है डेढ़ दर्जन संगीन मामले
आजमगढ़: मुखबिर की सूचना के आधार पर दीदारगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के महुआरा ग्राम स्थित नहर पुलिया के पास से 25 हजार रुपए के इनामी एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों सहित मिर्जापुर जिले में भी करीब डेढ़ दर्जन संगीन मामले पंजीकृत हैं। मादक पदार्थों एवं पशुओं की तस्करी के मामले में कुख्यात रहे सरायमीर थाना क्षेत्र के पूनापोखर निवासी धर्मवीर उर्फ नखड़ू सोनकर और उसके सहयोगी सरायमीर क्षेत्र के नई बाजार निवासी लौटू मौर्य के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। गैंग लीडर नखड़ू के फरार होने की दशा में पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया था। मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी दीदारगंज को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नखड़ू सोनकर कहीं भागने की फिराक में क्षेत्र के महुआरा ग्राम स्थित नहर पुलिया पर बैठा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर नखड़ू सोनकर को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से .315 बोर तमंचा व दो कारतूस बरामद किया।
Blogger Comment
Facebook Comment