ट्रक पर लाद कर वध के लिए गैर जनपद ले जा रहे थे,कुल 06 अभियुक्त हुए नामजद
आजमगढ़: अहरौला थाना पुलिस को मवेशियों समेत एक पशु तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। दिनांक 13/10/2023 को उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मौजुद थे की चकमकसूदजहा गांव में पशु तस्करों द्वारा ट्रक पर लाद कर वध के लिए गैर जनपद ले जा रहे पशुओं को पुलिस ने ट्रक सहित पकड़ लिया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रुरता अधि0 दिनाँक घटना 13.10.2023 समय 04.00 बजे घटना स्थल बहद ग्राम चकमकसुद जहाँ माहुल बनाम फईम पुत्र बाबू ग्राम नीलिखेड़ी थाना डिड्रौली जनपद अमरोहा, रेहान पुत्र स्व0 शाहिद निवासी नीलि खेरी थाना डिडोली जनपद अमरोहा ,मो0 निजाम पुत्र शाहिद निवासी ग्राम नीली खेड़ी, डिडोली अमरोहा सलीम पुत्रघ स्व0 रफीक निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ ,नसीम पुत्र स्व0 रफीक निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ, सलमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ पर पंजीकृत किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment