.

.
.

आजमगढ़: 09 अक्टूबर को आई.टी.आई में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला


निजी क्षेत्र की 30 कम्पनियॉं साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी
अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से करें आवेदन...

आजमगढ़ 04 अक्टूबर-- सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री राममूर्ति ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 09.10.2023 को राजकीय आई0टी0आई0 आजमगढ़ में किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 30 कम्पनियॉं साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) रोजगार हेतु सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in (POPP) (रोजगार मेंलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करे) पर क्लिक कर उपरोक्त रोजगार मेला मे विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई0डी0 का प्रयोग कर आन-लाईन आवेदन करते हुये रोजगार मेला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। आन लाईन आवेदन न हो पाने की स्थिति में अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ मेला में प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment