02 पिस्टल, 02 तमंचा, बाइक व भारी मात्रा में कारतूस बरामद
आजमगढ़: दिनांक- 06.10.2023 को शहर कोतवाली के निरीक्षक अपराध नवल किशोर सिंह मय हमराह व स्वाट टीम को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश जो जीयनपुर की तरफ से आ रहे हैं । वह लोग सर्विस लेन से मऊ रोड़ की तरफ जाने वाले हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपराध चौकी बलरामपुर के चौकी प्रभारी उ0नि0 संजय तिवारी को उक्त सूचना से अवगत कराया । मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने देखा कि सर्विस लेन शिवालिक के पास पहली पुलिया पार के पास चेकिंग की जा रही थी कि पुलिस वालों को देखते ही मोटर साइकिल बदमाश सवार यू टर्न करके भागने की कोशिश किए कि वहीं पर गिर गए कि पीछे बैठा हुआ व्यक्ति तुरन्त वहाँ से नाला में कूद कर भागने लगा और भागते हुए बाइक पर बीच में बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस वालों को लक्ष्य बना कर के जान से मारने की नियत से लिए हुए पिस्टल से फायर कर दिया गया । पुलिस द्वारा तत्काल एकबारगी घेर घार कर कर गिरे सहित दोनो व्यक्तियों को बाइक समेत कब्जे में लिया गया । दोनो अभियुक्तों की पहचान विपुल यादव पुत्र सूर्य प्रकाश यादव निवासी दाऊदपुर थाना जीयनपुर और शिवम यादव उर्फ बन्टी पुत्र रामफेर यादव निवासी अरया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक जिन्दा कारतूस 303 बोर प्रतिबंधित तथा एक पिस्टल .32 बोर चालू हालत में व एक जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है व एक तमंचा 315 बोर चालू हालत में व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक पिस्टल .32 बोर व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तों की बरादमगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा धारा 307 भादवि व 3 /25,7/25 शस्त्र अधि.पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment