08 मोबाइल, 18 सिमकार्ड, 30 एंटीना व इंटरनेट राउटर सहित कई उपकरण बरामद
पकड़े गए कलीम निजामाबाद व शमीम गंभीरपुर के हैं निवासी
आजमगढ़ : देश में प्रतिबंधित ऐप के माध्यम से जिले में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाले गिरोह एटीएस की वाराणसी यूनिट की नजर में आ गया। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए रविवार को जिले में आई एटीएस टीम जिले की पुलिस की मदद से सोमवार को जनपद के विभिन्न हिस्सों में छापामारी की। निजामाबाद व सरायमीर क्षेत्र से दो आरोपित हत्थे चढ़ गए। उनके पास से आठ मोबाइल, डेढ़ दर्जन सिमकार्ड, 30 एंटीना, राउटर, सिमबाक्स सहित तमाम उपकरण बरामद हुए। आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए गए हैं। छापेमारी का क्रम जारी है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की वाराणसी यूनिट को देश में प्रतिबंधित ऐप के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय फोन काल को लोकल काल में परिवर्तित कर जिले में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे टेलीफोन एक्सचेंज के बारे में जानकारी मिली। इस अवैध कारोबार के माध्यम से देश को आर्थिक चोट पहुंचाते हुए करोड़ों की चपत लगाने वाले गिरोह को चिन्हित कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए एटीएस वाराणसी यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर आनंद कुमार तिवारी व भारतभूषण तिवारी के नेतृत्व में टीम रविवार को जिले में पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से शहर के कोट बाजबहादुर एवं सिधारी क्षेत्र के बबुआन इलाके में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया। सोमवार को टीम निजामाबाद क्षेत्र में पुलिस की मदद से कलीम अहमद निवासी हुसामपुर बड़ागांव, थाना निजामाबाद को उसके घर से गिरफ्त में लिया। उसके पास से आधा दर्जन मोबाइल व एक दर्जन सिम कार्ड बरामद हुए। उधर, शमीम अहमद निवासी ग्राम चिउटहीं थाना गंभीरपुर को सरायमीर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसकी ससुराल चकिया इब्राहिमपुर से छह सिम, एक सिमबाक्स, राउटर, कई एंटीना सहित अन्य सामान बरामद हुए। इसी के साथ फारुख करीम मोहल्ला बाजबहादुर, थाना शहर कोतवाली, आसिफ उर्फ मुन्ना कुरैशी निवासी जनपद मिर्जापुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस एवं एटीएस टीम लगी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment