.

.
.

आजमगढ़: सुमित्रा हत्याकांड का खुलासा, पिता व दो बेटे गिरफ्तार


तरवां में हुई थी हत्या, हत्यारों ने पुलिस को बताई हत्या की वजह
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़: तरवां क्षेत्र के बनगांव निवासी महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार तथा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
तरवां थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित मायके में अकेले रहने वाली 50 वर्षीय सुनीता उर्फ सुमित्रा देवी का रक्त रंजित शव बीते शनिवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित चकमार्ग पर मिला था। इस मामले में मृतका की पुत्री रंजना ने बनगांव निवासी रामप्रवेश सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपित रामप्रवेश सिंह व उसके दो बेटों शिवम व सुंदरम को सोमवार को दिन में बनगांव- उमरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि जौनपुर जिले के चंदवक थाना अंतर्गत करनेहुवा ग्राम निवासी पनधारी राजभर की मौत के बाद उसकी पत्नी सुनीता उर्फ सुमित्रा लगभग बीस वर्षों से अपने मायके में रहने लगी। उसके पांच बच्चों में चार विवाहित हैं। मायके में अकेले रहते हुए नेवासे में मिले खेत व घर की देखभाल करती थी। सुनीता और गांव के ही रामप्रवेश सिंह के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गया। इसी के चलते रामप्रवेश की पत्नी ने विगत वर्ष 2011 में अपने दो पुत्रों का मोह छोड़ आत्महत्या कर ली थी। इस बात से रामप्रवेश के दोनों बेटे सुनीता से खार खाते थे। समय के साथ रामप्रवेश और सुनीता के बीच दूरियां बढ़ गई लेकिन उनके संबंध को लेकर रामप्रवेश के दोनों बेटों के मन से महिला के प्रति घृणा का भाव कम नहीं हो सका। शुक्रवार की रात सुनीता धान के फसल की सिंचाई के लिए गांव के एक व्यक्ति के नलकूप की ओर गई थी तभी वहां पहुंचे रामप्रवेश सिंह व उसके दोनों बेटों ने सुनीता के सिर पर घातक प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को गांव के रास्ते पर फेंक कर सभी फरार हो गए। मृतका की पुत्री द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने मृतका के पूर्व प्रेमी व उसके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment