मैथिली ठाकुर के लोक गीतों, राजस्थानी लोक संगीत व ब्रज की होली की हुई शानदार प्रस्तुति
आजमगढ़ 18 सितम्बर- मंत्री, क़ृषि, क़ृषि शिक्षा एवं क़ृषि अनुसन्धान विभाग, उ0प्र0, सूर्य प्रताप शाही द्वारा राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ में आजमगढ़ महोत्सव-2023 (दिनांक 18 से 24 सितंबर 2023 तक) का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर हुनर संस्थान आजमगढ़ के बच्चों द्वारा आजमगढ़ थीम सांग पर नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसी के साथ ही मैथिली ठाकुर द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति, जस्सू खान द्वारा राजस्थानी लोक गायन एवं संगीत नाटक अकादमी द्वारा ब्रज की होली की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल कश्यप विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आज़ाद भगत सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य व्यक्ति तथा भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment