क्षेत्रीय प्रबंधक ने सात डिपो के एआरएम को पत्र जारी कर दिया निर्देश आजमगढ़: परिवहन निगम के आजमगढ़ परिक्षेत्र के आरएम एमके वाजपेयी ने सात डिपो के एआरएम को पत्र जारी कर रोडवेज बसों से तत्काल प्रेशर हार्न निकालने के निर्देश दिए हैं। प्रेशर हार्न बजाए जाने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी है।आजमगढ़, डॉ. अंबेडकर, मऊ, बलिया, बेल्थरारोड, दोहरीघाट और शाहगंज डिपो के एआरएम के साथ ही कार्यशाला प्रभारियों को पत्र भेजकर आरएम ने बसों में प्रेशर हार्न के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निगम और अनुबंधित बस चालकों द्वारा बस स्टेशन परिसर एवं प्रतिबंधित स्थानों पर अनावश्यक रूप से प्रेशर हार्न का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व में स्पष्ट निर्देश के बाद भी बसों में प्रेशर हार्न लगे हुए हैं। यह शासनादेश, परिवहन निगम मुख्यालय के साथ ही न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन हैं। उन्होंने सभी एआरएम को तत्काल बसों से प्रेशर हार्न हटवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि अनुबंधित बसों से प्रेशर हार्न निकाले जाने के बाद ही उन्हें परिचालक उपलब्ध कराए जाएं। किसी भी बस में प्रेशर हार्न मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरएम का पत्र जारी होने के बाद बस चालकों में खलबली मची हुई है। बता दें कि आजमगढ़ रोडवेज बस अड्डे के बाहर बसें खड़ी होने और रात में प्रेशर हार्न के इस्तेमाल के कारण आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में लोगों को नींद नहीं पूरी हो पा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment