दीदारगंज की घटना, ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फेकें जाने की जताई आशंका
आजमगढ़: दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव (रऊजा) के पास शारदा सहायक खंड 32 नहर के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास एक जैकेट व चप्पल मिले हैं, मृतक ने बाएं कान में पीली धातु की बाली पहन रखा था तथा दाहिने हाथ में गोदने से अंग्रेजी में मनोज व दिल के आकार में लता लिखा हुआ था । मंगलवार रात करीब 10:30 बजे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। तथा मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक का शव खून से लथपथ था और नहर के पटरी पर खून गिरा है , गले मे किसी चीज से गोदने के व शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे आई थी, जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment