.

.
.

आजमगढ़: हड़ताल पर रहे वकीलों ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया


नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पंहुच डीएम को ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को लगातार दसवें दिन जिलेभर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। दीवानी और कलक्ट्रेट के वकीलों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। सभी संघों के अधिवक्ता अपने-अपने संघ भवन में धरने पर बैठे। दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष प्रभाकर सिंह तथा मंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में कचहरी से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन और सरकार विरोधी नारे लगाए । प्रदेश सरकार पर इस मामले को लेकर उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाया। इसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस में पूर्व मंत्री अनिल सिंह, राजेश सिंह पराशर, प्रमोद सिंह, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र, सूबेदार यादव, दयाराम यादव, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, वीरेंद्र यादव, रफीक अहमद, गुफरान अहमद, उपेंद्र नारायण राय आदि शामिल रहे। उधर, सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव, मंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में पढ़ें प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment