मुजरापुर गांव के मंदिर परिसर में बाबा पांडेश्वर नाथ समिति ने किया भव्य आयोजन
आजमगढ़: बाबा पांडेश्वर नाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद आज दिन में मुजरापुर गांव के मंदिर परिसर में भगवान की बरही के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,जहां हजारों लोगों ने राधा कृष्ण पूजन व दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर बिरहा, गीत, धोबी नृत्य और संगीत का आयोजन किया गया । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए । मंदिर समिति के मुख्य आयोजक प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी रामचंदर यादव ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से अनवरत कृष्ण जन्मउत्सव के उपलक्ष में बाबा पांडेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । इसका उद्देश्य है सभी लोग आकर भगवान कृष्ण का दर्शन करें और उनके बताए हुए रास्ते पर चले ,इसी से समाज में लोगों को जीवन की सच्चाई का ज्ञान होगा । इस पूरे कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और दर्शन पूजन किया । इस आयोजन की मौके पर कार्यक्रम में समाजसेवी रामचंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय यादव व उद्योगपति राहुल यादव ने मौके पर आए सभी आगंतुको का सभी का स्वागत और धन्यबाद किया । इस बरही उत्सव कार्यक्रम में समाजसेवी व नेता अविनाश यादव, के अलावा पत्रकार अशोक वर्मा, विजय यादव, भानु प्रताप सिंह, किशन , धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment