.

.
.

आजमगढ़: एनआईए टीम की छापेमारी से मची रही सनसनी, खिरियाबाग की रही चर्चा




राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तहबरपुर के बैरमपुर गांव में छापेमारी की

पांच घंटे तक गहन जांच हुई,जानिए किसकी तलाश थी....

आजमगढ़: एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने मंगलवार की भोर में जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव में छापेमारी की। टीम के लोगों ने पांच घंटे तक गहन जांच पड़ताल की। एनआईए की इस कार्रवाई से गांव के लोगों में हड़कंप मचा रहा। सूत्रों का कहना है कि टीम ने नक्सली कनेक्शन के संबंध में एक व्यक्ति की तलाश में यह कार्रवाई की है। हालांकि इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते रहे। देवरियां जिले के मूल निवासी राजेश आजाद जनमुक्ति मोर्चा का संयोजक बताया गया है। उसकी तहबरपुर क्षेत्र के बैरमपुर गांव में ससुराल स्थित है। हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के विरोध में खिरियाबाग में ग्रामीणों का काफी माह से चल रहे धरना-प्रदर्शन में भी राजेश आजाद की अहम भूमिका बतायाी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि राजेश के खिलाफ लखनऊ में नक्सलियों से तार जुड़े होने के मामले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसी को लेकर एनआईए की टीम ने आजमगढ़ में राजेश आजाद की तलाश में ही बैरमपुर गांव में छापेमारी की है। टीम के लोग मंगलवार की भोर में ही उसके ससुराल पर कार्रवाई के लिए धमक पड़े थे। इसी के साथ ही राजेश की तलाश में उसके घर देवरियां जिले में भी एनआईए की छापेमारी हुई है। ग्रामीणों की माने तो टीम में शामिल अधिकारियों ने राजेश आजाद से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल की और ससुराल के लोगों से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है की कुछ वामपंथी साहित्य भी मिला है जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment