गांधी जयंती पर 02 से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित किया
आजमगढ़: उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से संपूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित कर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर, 2023 तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। अभियान के सफल आयोजन के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ श्री धनंजय कुमार मिश्रा ने अपने विश्राम कक्ष में समस्त तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की। सचिव ने समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया कि वह आगामी 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन तहसील मुख्यालय पर करायेंगे तथा आयोजनोपरान्त कार्यक्रम का फोटो मय आख्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ को प्रेषित करेंगे। सचिव ने बताया कि 02 अक्टूबर को सभी विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। बैठक में उपस्थित पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्देश दिया गया कि दिनांक 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करें। इस साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम में जनपद के सभी स्कूलों व विद्यालयों में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता तीन संवर्ग में होगी, जिसमें 01 से 05 वर्ष व 06 से 12 वर्ष व स्नातक व परास्नातक के छात्र छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। सभी संवर्ग में तीन-तीन विजेताओं को निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में निर्वाचक मण्डल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment