तीनो निर्माण शहर के मध्य सीताराम फराशटोला मोहल्ले में कराया जा रहा था
आजमगढ़ : आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध रूप से हो रहे तीन निर्माणों को सील किया। तीनों भवन का निर्माण शहर के मध्य सीताराम फराशटोला मोहल्ले में कराया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान नगर कोतlवाली की पुलिस भी प्राधिकरण की टीम के साथ मौजूद रही। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि नगर के सीताराम फराशटोला मोहल्ले में विपिन बरनवाल, विनीत बरनवाल, आलोक बरनवाल पुत्रगण श्रीचंद बरनवाल भवन का निर्माण करा रहे हैं। विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण करने पर निर्माणकर्ताओं के खिलाफ वाद दाखिल किया गया था। इसके बाद आठ मई को तीनों भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया था। जवाब में निर्माणकर्ताओं ने मौके का शमन मानचित्र 28 जून को दाखिल किया था। इसे निरस्त कर सील करा कर पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया। सीलबंदी की कार्रवाई के दौरान एडीए सचिव, एई, जेई सहित अन्य लोग रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment