आजमगढ़ : महराजगंज एवं बरदह थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित सात आरोपितों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय ने पेश किया। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। महराजगंज पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर अपहरण एवं फिरौती वसूलने वाले अपराधियों को चिन्हित कर आख्या रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर पुलिस ने गैंग लीडर रुद्रेश सिंह निवासी ग्राम भैसही थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर एवं उसके गिरोह के सक्रिय सदस्य रोहित सिंह व अविनाश सिंह निवासीद्वय ग्राम हरखपुरा खास थाना महराजगंज, वेदप्रकाश ग्राम हैदराबाद थाना रौनापार, प्रदीप राय ग्राम अंवती पहलवानपुर थाना कंधरापुर, शीलावती ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार, प्रेम विश्वकर्मा निवासी सहदेवगंज थाना महराजगंज एवं सविता निवासी ग्राम ताहिरपुर बगहवा थाना रौनापार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में वांछित वेदप्रकाश विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, प्रदीप राय को उनके घरों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के बर्रा मोड़ से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में जौनपुर जिले के जफराबाद थाना अंतर्गत पौना ग्राम निवासी पप्पू उर्फ नरेंद्र यादव, बरदह थाना क्षेत्र के बरौना ग्राम निवासी शिवशंकर गुप्ता एवं रामू राम एवं कोदहरा ग्राम निवासी रामचंदर प्रजापति शामिल हैं। इस मामले में जिले के कुख्यात बदमाश एवं गैंग लीडर अप्पू यादव उर्फ अनिल यादव निवासी ग्राम बेलहरी ईमामअली थाना सरायमीर समेत दस अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment