.

.
.

आजमगढ़: सूरज श्रीवास्तव बने पेंचक सिलाट खेल के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव,हर्ष


श्रीनगर में इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के चुनाव में निर्विरोध चयन हुआ

आजमगढ़: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व आगामी अक्टूबर महीने में होने वाले 37वीं राष्ट्रीय खेलों में शामिल पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट्स खेल के राष्ट्रीय फेडरेशन -इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन ने श्रीनगर , जम्मू कश्मीर के होटल मीर इंटरनेशनल में अपनी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए 5 वर्षो के लिए राष्ट्रीय कमेटी के चुनाव का आयोजन किया जिसमें उत्तर प्रदेश पेंचक सिलाट खेल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन किया था इनके प्रस्तावक - ओडिशा प्रदेश के महासचिव प्रेम सिंह थापा व जम्मू कश्मीर के इरफान अजीज भुट्टो थे, इस पद पर कोई और नामांकन नही होने के कारण इन्हें निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय कमेटी में संयुक्त सचिव चुना गया। इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के इस चुनाव में महाराष्ट्र के किशोर प्रकाश येवले दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए, तथा महासचिव पद पर जम्मू कश्मीर के तारिक जरगार निर्वाचित हुए है।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने हर्ष जताते हुए बताया कि राष्ट्रीय कमेटी में संयुक्त सचिव निर्वाचित होना मेरे लिए गर्व का विषय है, यह खेल अब और तेजी से बुलंदियों को छुएगा , इसके खिलाड़ी आज पैरा मिलिट्री , इनकम टैक्स, पुलिस आदि की भर्ती में भी चयनित हो रहें हैं खिलाड़ियों का इसमें भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह , उपाध्यक्ष सहजानन्द राय, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान को सूरज ने धन्यवाद दिया कि उनका नाम उत्तर प्रदेश की कमेटी से प्रस्तावित किया था। इस चुनाव में 26 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग किया था। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के चेयरमैन मोहम्मद इक़बाल जी का भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है तथा पेंचक सिलाट खेल संघ आज़मगढ़ के उपाध्यक्ष पारितोष राय, विद्याधर श्रीवास्तव, नितिन गौड़, संदीप सिंह सोनू, राजीव प्रताप सिंह गप्पू, शुभचिंतकगण रजनीश श्रीवास्तव, मयंक कुमार श्रीवास्तव, चंद्रहास राय, अमन श्रीवास्तव,उमेश विश्वकर्मा, केशव सिंह , दिनेश चौहान, शुभम तिवारी ,शिवम तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेसित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment