बस छोड़ चालक फरार हुआ, हादसे को देख दहशत में रहे बच्चे
आजमगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे से बस सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्कूल बस सवार बच्चे घटना को लेकर दहशत में रहे। फूलपुर कोतवाली के झकहा गांव निवासी ओमकार (22) की मोटर पार्टस की दुकान चलाता था। गुरुवार सुबह वह अपने एक कर्मचारी मिथिलेश (21) के साथ सामान लेने के लिए जिला मुख्यालय बाइक से आया था। वापसी में बघौरा गांव के पास सामने से आ रही एक प्राइवेट स्कूल की बस से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक ब्रेक लगन के कारण बस सवार बच्चे भी उछल कर इधर-उधर गिरे। लहूलहुान बाइक सवारों को देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। चालक बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर निजामाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आननफानन में घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं ओमकार के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर, अस्पताल में मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया गया। स्कूल बस में 35 से 40 की संख्या में बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और फिर स्कूल प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और सवार बच्चों को बस से बाहर निकाल कर दूसरी बस से उनके घरों की ओर रवाना किया।
Blogger Comment
Facebook Comment