.

.
.

आजमगढ़: लंगूर की फोटो लगाकर बंदरों को भगाने की कोशिश


जिले भर में है बंदरों का आतंक,लंगूर की फोटो लगाने से कम आ रहे हैं बंदर

आजमगढ़: जनपद में बंदरों के आतंक से बचने के लिए अब लोग घरों पर लंगूरों की फोटो लगा रहे हैं। जिससे बंदर इनसे डरकर उनके घर न आएं। इसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी मिल रही है। नगर के सिधारी, रैदोपुर, ब्रह्मस्थान, कलेक्ट्रेट आदि क्षेत्रों में बंदरों को आतंक बढ़ गया है। इनके झुंड को यहां आसानी से देखा जा सकता है। कुछ दिन पहले एक बालिका बंदरों के दौड़ाने पर छत से गिर गई थी और उसके शरीर में लोहे की सरिया घुस गई थी। उपचार के बाद उसकी जान बची। दो दिन पूर्व सिधारी क्षेत्र में एक युवक को बंदरों ने दौड़ा लिया। भागते समय छत से गिर कर उसकी मौत हो गई। रविवार को अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक युवक को बंदरों ने दौड़ा लिया। छत से गिरकर वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनपद में लगातार हो रही घटनाओं से लोग काफी परेशान है। लोगों द्वारा प्रशासन से बंदरों से मुक्ति दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन खामोश है। ऐसे में लोग बंदरों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। कोई अपने घर के चारों तरफ जाली लगवा रहा है तो कोई ग्रिल से ही घर को सुरक्षित कर रहा है। ऐसे में नगर के सिधारी मुहल्ला निवासी अधिवक्ता अमित कुमार ने अपने घर पर लंगूर की तस्वीर चस्पा कर एक नया प्रयोग किया है। उनका कहना है कि इससे पूरी तरह से बंदरों से निजात तो नहीं मिली है लेकिन काफी कम संख्या में बंदर आ रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment