भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच में बताने का काम करें - हवलदार यादव
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत कर 2024 लोकसभा चुनाव की सफलता के लिए प्रदेश कमेटी द्वारा कमला प्रसाद यादव पूर्व एमएलसी करुणाकांत मौर्य को प्रदेश सचिव, संतलाल विश्वकर्मा, कमलेश यादव, दिनेश विश्वकर्मा, लालचंद यादव, राष्ट्रीय पहलवान अनुराग यादव को प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया, कमलेश यादव गायक को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। जिला पार्टी कार्यालय पर सभी नए पदाधिकारी का स्वागत किया गया साथ ही भगतपुर जिला पंचायत से नवनिर्वाचित चंद्र प्रकाश पांडे का भी स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारी को निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव विधायक अखिलेश यादव, विधायक नफीस अहमद, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार प्रकट कर उनके अपेक्षा के अनुरूप लगन व निष्ठा से काम करने का संकल्प लिया । पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा देश को बर्बाद करने पर लगी है, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा देश में नफरत पैदा कर धर्म जाती के आधार पर लड़ा रही है जनता उनको समझ गई है उनके झांसे में नहीं आने वाली है, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा संगठन गांव गांव में सक्रिय है सभी पदाधिकारी क्षेत्र में जाएंगे उनको प्रोत्साहित कर संगठन को ताकत देंगे । पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव गांव जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच में बताने का काम करेंगे। समारोह की अध्यक्षता हवलदार यादव ने किया तथा संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, हरिराम यादव, राज नारायण यादव, सोमनाथ यादव, असदुद्दीन, बिरेन्द्र यादव, संतोष गौतम, राजेश गेलवारा, विवेक सिंह, गुडी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment