.

.
.

आजमगढ़: आपस में भिड़े दो स्कूल वाहन,06 बच्चे चोटिल हुए


देवगांव के लखिया-कोटा मार्ग पर शनिवार की सुबह हुई घटना

आजमगढ़: जिले के देवगांव क्षेत्र में लखिया-कोटा मार्ग पर शनिवार सुबह दो स्कूली वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में स्कूल वैन सवार छह बच्चे घायल हो गए। सभी का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। देवगांव क्षेत्र के दो प्राइवेट स्कूलों की बस व वैन बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही थी। कोटाखुर्द गांव के तिराहे पर दोनों वाहनो में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में वैन सवार बच्चे घायल हो गए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त वैन से वाहन निकाला गया और परिजन ने अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल ले जाकर बच्चों का इलाज कराया। परिजनों ने स्कूल बस के चालक की गलती से हादसा होना बताया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस स्कूल वैन से बच्चे ढोये जा रहे थे उसका फिटनेस दो सितंबर 2021 से ही फेल है। फिटनेस फेल वाहन में बच्चों को ढोया जाना नियम के खिलाफ है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग व स्कूल प्रशासन अनदेखी कर रहा है और आए दिन कहीं न कहीं फिटनेस फेल वाहनों के चलते हादसे होते है। जिसमें नौनिहालों की जान आफत में पड़ जाती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment