.

.
.

आजमगढ़: रोडवेज क्षेत्र से 05.20 लाख उड़ाने वाले 03 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार


रोडवेज क्षेत्रों में करते थे उचक्कागिरी,शहर की पुलिस ने दबोचा

74 हजार नकद,दो तमंचा व कारतूस, बाइक व 05 फोन बरामद

आजमगढ़: शहर कोतवाली अंतर्गत रोडवेज क्षेत्र से 26 अगस्त की चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रोडवेज चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह को सफलता प्राप्त हुई है। आजमगढ़ रोडवेज के मऊ मोड़ से चोरी हुए 5 लाख 20 हजार रुपए को लेकर गाजियाबाद निवासी लाल सिंह ने स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस मामले की जांचबमें जुटी थी कि रोडवेज चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह को सोमवार प्रातः मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोलबाजबहादुर में एक स्थान पर 26 अगस्त की चोरी की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता हाथ लग सकती है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर घेराबंदी किया। वहीं तत्परता के साथ घटना में शामिल ट्रेन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 74 हजार रुपए नकद, दो तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल के साथ ही 5 मोबाइल बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ मे अपना नाम इन्द्रेश पुत्र मुखलाल निवासी गोहनापुर थाना आलापुर अंबेडकरनगर, रामप्यारे निषाद पुत्र निन्हक निषाद निवासी रामनगर महुअर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर और जुल्मी निषाद पुत्र बहाऊ निषाद निवासी असाघरपट्टी थाना कन्धरापुर आजमगढ़ बताया। तीनों ने बताया कि वह कई जिलों के रोडवेज क्षेत्र से यात्रियों के बैग की उचक्कागिरी करते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment