आजमगढ़: दिनांक 10.09.2023 को वादी मुकदमा शनि कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना देवगांव ने थाने पर शिकायत किया कि दिनांक 10.08.2023 को शाम 09.00 बजे अपने चचेरे भाई पवन के साथ बाइपास से सटे तालाब के किनारे जाकर शौच के लिये बैठते इसी समय तालाब के पूर्वी किनारे पर पहले से मुंह बांधकर मौजूद 4 अज्ञात व्यक्ति द्वारा कट्टा दिखाकर हाथ में लिया हुआ सैमसंग का मोबाइल व गले में पहना हुआ चेन छीन लिया । पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया। इसी क्रम में दिनांक 12.09.2023 को निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपाची गाडी से कलीचाबाद पश्चिमी गेट के पास मौजूद है । जिनके पास अवैध तमंचा भी मौजूद है व दोनो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे है । इस सूचना पर कलीचाबाद पश्चिमी गेट से उक्त दोनो व्यक्ति को हमराही पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया । पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम नीलू चौहान उर्फ रिशूराज चौहान पुत्र राजबहादुर ग्राम कलीचाबाद थाना देवगांव व दूसरे ने अपना नाम उमेश चौहान पुत्र सूरजबली ग्राम बनारपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ बताया। पुलिस ने उमेश चौहान के कब्जे से एक अदद चाकू व एक अदद मोबाइल सैमसंग A7 बरामद किया । वहीं नीलू चौहान उर्फ रिशूराज चौहान के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक अदद चेन बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ने बताया कि हम दोनो व हमारे साथी महेश यादव पुत्र सतीराम निवासी ताहिरपुर थाना देवगांव आजमगढ़ तथा आकाश यादव पुत्र विनोद यादव निवासी पड़ौवा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के साथ दिनांक 10.08.2023 को रात्रि 09.00 बजे गिरधरपुर तालाब के पास शीशम के पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे कि दो लड़के आये जिनमें से एक हम लोगों के सामने बैठकर शौच करने लगा जिसे देखकर हम लोगों को गुस्सा आ गया और उसे धमकाते हुए उसके हाथ में लिया हुआ मोबाइल व गले में पहना हुआ चेन छिनकर हम चारो लोग उमेश चौहान की इसी अपाचे मोटर साइकिल से भाग गये । अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछने पर बताये कि कभी कभी मेरे साथी आकाश यादव की बुलेट मोटर साइकिल से भी हम लोग जाकर आने जाने वाले लोगों का हजार पाँच सौ रूपया छीन कर आपस में पार्टी करते रहते हैं । मेरा एक साथी शिवा चौहान पुत्र रामानन्द चौहान निवासी परसौरा थाना देवगाँव आजमगढ़ भी हम लोगों के साथ कुछ घटना में गया है लेकिन इस घटना में नही था। अभियुक्तो को समय करीब 16.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त महेश यादव पुत्र सतीराम निवासी ताहिरपुर थाना देवगांव आजमगढ़ व आकाश यादव पुत्र विनोद यादव निवासी पड़ौवा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ फरार है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment