.

.
.

आजमगढ़: फर्जी SOG टीम बना कर छिनैती करने वाले 05 गिरफ्तार


सरायमीर पुलिस ने तमंचा, रुपए,स्कार्पियो,बाइक और छह मोबाइल बरामद किया

आजमगढ़: जिले की पुलिस ने फर्जी एसओजी टीम बनाकर छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ब्लैक स्कार्पियों, छह मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई है। 15 अगस्त को पीड़ित विजय मौर्या ने इस मामले में सरायमीर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि हम लोग अपने बीमार दोस्त को देखने जीयनपुर गए थे। रात्रि में वापस आते समय संजरपुर के पास काले रंग की स्कार्पियो से चार पांच लाग उतरकर स्वयं को एसओजी टीम का बताकर जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। इसी बीच मौका पाकर हमारा साथी राहुल किसी तरह से भाग गया। पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर एक व्यक्ति द्वारा असलहा लगाकर धमकाते हुए 10 हजार रूपए की मांग की जाने लगी। इसके साथ ही पीड़ित को माधवन पूर्वांचल ढ़ाबे पर ले जाकर कमरे में बंदकर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया गया और कुछ दूर गाड़ी से ले जाकर छोड़ दिया गया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इस मामले में आरोपियों में विजय प्रताप सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी मुबारकपुर अतरडिहा थाना मुबारकपुर, श्याम कुमार यादव पुत्र रामअजोर यादव निवासी हाशापुर कला थाना अहरौला , संतोष सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद , निखिल पाठक पुत्र मिथिलेश पाठक निवासी दरिखाशेख अहमदपुर थाना सरायमीर
और आशुतोष यादव पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी आराजी कनैथा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से लखनऊ नंबर की स्कार्पियो, बाइक, छह मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस और 4200 रूपया भी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment