सिधारी में होमगार्ड ऑफिस के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रही थी प्लॉटिंग
आजमगढ़: अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध एडीए(आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) का अभियान चला। सचिव बैजनाथ की देखरेख में सिधारी स्थित मंडलीय होमगार्ड कार्यालय के समीप बिना मानचित्र स्वीकृत कराए एक एकड़ में की गई प्लाटिंग को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया गया। एडीए सचिव ने बताया कि जिले में कोई भी पंजीकृत प्लाटर नहीं है। सिधारी पर संजीत, जयप्रकाश, सावित्री यादव और छोटेलाल ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग एक एकड़ में प्लाटिंग कर रखी थी। इस संबंध में पांच अगस्त 2022 को सुनवाई का अवसर दिया गया था, जिसके बाद 17 मार्च को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था, जिसका क्रियान्वयन किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment