भव्य जन्माष्टमी महामहोत्सव और नंदोत्सव का आयोजन किया जाएगा
आजमगढ़: हरे कृष्ण प्रचार केंद्र, बवाली मोड, आजमगढ़ (इस्कॉन वाराणसी के अंतर्गत ) की तरफ से आजमगढ़ में इस्कॉन की उ. प्र. पदयात्रा आ रही है, जिसके माध्यम से इस्कॉन द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों हरिनाम संकीर्तन व प्रसाद का वितरण किया जाता है l यह पदयात्रा 25 अगस्त से लेकर 8 सितंबर 2023 तक आजमगढ़ के विभिन्न भागों मे भ्रमण करेगी l हरे कृष्ण प्रचार केंद्र व उ. प्र. पदयात्रा के भक्तों द्वारा 7अगस्त को भव्य जन्माष्टमी महामहोत्सव व 8 अगस्त को नंदोत्सव का आयोजन किया गया हैl आम लोगों से अपील किया गया है कि पदयात्रा, जन्माष्टमी व नंदोत्सव में शामिल हों l लोग अपने गांव अपने मोहल्ले में पदयात्रा को बुलाकर उसका स्वागत और कीर्तन भी करा सकते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच हरिनाम व प्रसाद का वितरण हो सकेगा। संस्थान ने बताया कि 25 से 30 अगस्त तक सिधारी अनपूर्णा उपवन मैरिज हाल मऊ रोड सिधारी बाईपास निकट राहुल प्रेक्षागृह और 1 सितम्बर से 8 सितम्बर 2023 तक पंचशील वाटिका मेन चौक रोड काल्लेनगंज आजमगढ़ में कार्यक्रम आयोजन होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment