पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही गांव में शुक्रवार की सुबह रास्ते के किनारे धान के खेत में एक महिला का शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा। तेरही गांव में जाने वाले रास्ते में धान की खेत में शुक्रवार की सुबह एक 48 वर्षीय अज्ञात अधेड़ महिला का शव ग्रामीणों ने देखा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त के साथ ही छानबीन में जुट गई। महिला मैरून कलर की साड़ी और काले रंग का ब्लाउज पहन रखी थी। उसके आसपास चप्पल व बोतल पड़ा था। महिला के शव से कुछ दूरी पर उसका आधार कार्ड पाया गया। जिसमें उसका नाम इंद्रावती यादव 48 वर्ष पत्नी रामचेत यादव ग्राम खोनहनपुर कोयलसा अंकित था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार के लोगों को घटना की सूचना देने में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment