.

.
.

आजमगढ़: जिले के युवाओं ने रक्तदान कर बचाई विदेशी महिला मरीज की जान


लाइफ लाइन हास्पिटल के डा. अनूप के नेतृत्व में टीम ने किया घातक ब्रेन ट्यूमर का सफल आपरेशन

मरीज लुजिया पूरी तरह से स्वस्थ्य, अपने देश जाने को अब तैयार

आजमगढ़ : मौका दीजिए अपने खून को, किसी और की रगों में बहने का। ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जिंदा रहने का…। शायद अफ्रीका महाद्वीप की अंगोला की रहने वाली लुजिया के साथ यह लाइन पूरी तरह से चरितार्थ हुई है। अंगोला से आजमगढ़ जिले में लाइफ लाइन हास्पिटल के डा. अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम ने दिमाग में एक खतरनाक ट्यूमर का सफल आपरेशन किया। जरूरत पड़ी तो चिकित्सक अनूप यादव ने उसे अपना खून भी दिया। नतीजा यह हुआ कि तमाम युवा भी आगे आकर खून दिए। बुधवार को हास्पिटल में पत्रकारों से बातचीत में डा. अनूप ने बताया मरीज पूरी तरह से स्वस्थ और वह मुल्क जाने को तैयार है। बताया कि लुजिया के सिर दर्द व उल्टी हो रही थी। जांच रिपोर्ट में दिमाग में एक खतरनाक ट्यूमर निकला। 2022 मई में उसने अंगोला में आपरेशन कराया था, लेकिन सुधार नहीं हुआ। ट्यूमर दोबारा भयानक रूप लेता जा रहा था। 2023 मार्च महीने में अंगोला के ही एक मरीज का सफल आपरेशन कर लाइफलाइन के डाक्टरों ने भेजा था। उसकी राय पर लुजिया के परिवार भी मरीज को लाइफ लाइन हास्पिटल में लेकर पहुंच गए। मरीज की जांच में व एमआरआइ में भयानक ट्यूमर था। चिकित्सीय टीम ने अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से दो शिफ्ट में लगातार 16 घंटे तक आपरेशन कर ट्यूमर को निकाला। आपरेशन के दौरान ब्लड की जरूरत पड़ी तो सीनियर न्यूरो सर्जन डा. अनूप कुमार सिंह ने स्वयं ब्लड डोनेट किया। चिकित्सक आकाश रामभाऊ डांगत, डा. गायत्री, डा. आशुतोष तिवारी और ओटी की टीम सफल हुए। डा० अनूप की अपील पर विदेशी मरीज को रक्तदान करने वालों में प्रवीण राय, क्षितिज राय, मोहम्मद राशिद, अब्दुल गनी, तनवीर अहमद, अभिषेक शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment