.

.
.

आजमगढ़: रूंगटा क्लॉथ हाउस के प्रोपराइटर को मिला नॉर्थ टॉप रिटेलर अवार्ड



ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सम्मानित किए गए आशुतोष व परितोष रूंगटा बंधु

आजमगढ़ में उपभोक्ताओं द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट को प्यार दिया गया, हम उत्साहित हैं - अजय अग्रवाल, एमडी,OCM

आजमगढ़: शहर के मुख्य चौक स्थित रुंगटा क्लॉथ हाउस के प्रोपराइटर परितोष रुंगटा और आशुतोष रुंगटा को प्रतिष्ठित कपड़े की कंपनी ओसीएम द्वारा ऑस्ट्रेलिया की मेलबॉर्न में नॉर्थ टॉप रिटेलर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इसे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अग्रवाल और वाइस प्रेसिडेंट संदीप सूरी द्वारा आशुतोष रुंगटा और पारितोष रुंगटा देकर उनका गौरव बढ़ाया गया। कंपनी द्वारा दोनों लोगों को बकायदे भारत से ऑस्ट्रेलिया बुलाकर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना था कि जिस तरह से आजमगढ़ में उपभोक्ताओं द्वारा उनके प्रोडक्ट को प्यार दिया जा रहा है उसके लिए वह आजमगढ़ के लोगों का आभारी है। वह हमेशा इस बात का प्रयास रखेंगे उनके उपभोक्ताओं का विश्वास कभी भी ना टूटे। आशुतोष ने इस सम्मान को आजमगढ़ के लोगों का आशीर्वाद बताया। उनका कहना था कि इस सम्मान तक पहुंचने में आजमगढ़ के लोगों का जो सहयोग और प्यार उन्हें मिला है उसके लिए वह उनका हृदय से शुक्रगुजार करते हैं। जबकि परितोष रुंगटा का कहना था कि आजमगढ़ जिले के लोगों ने शुरुआत से उनके और उनके प्रतिष्ठान को इतना प्यार दिया है कि वह हमेशा इस बात का प्रयास करते हैं कि उनके उपभोक्ताओं का विश्वास उन पर बना रहे। उन्होंने कहा इस अवार्ड को वह आजमगढ़ की जनता का विश्वास और उनके प्यार की देन मानते हैं। आगे भी वही प्रयास करेंगे कि वह अपने उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरे और उन्हें बेहतर से बेहतर सेवा दे सकें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment