.

.
.

आजमगढ़: उफान पर आई सरयू नदी, ग्रामीण झेल रहे दुश्वारियां


बदरहुआ में खतरा निशान से 31 सेंटीमीटर ऊपर बह रही नदी, कटान की जद में आए कई गांव

प्राथमिक विद्यालय चक्की हाजीपुर के संपर्क मार्ग डूबे

आजमगढ़: जिला मुख्यालय से उत्तर तरफ बहने वाली सरयू नदी उफान पर है। गुरुवार को शाम चार बजे मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला लाल निशान से 31 सेंटीमीटर और न्यूनतम गेज डिघिया नाला पर खतरा बिंदु 70.40 मीटर से 89 सेंटीमीटर ऊपर जलस्तर रिकार्ड किया गया। तीन बैरोजों से 3,12,964 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से स्थिति और विकट होती जा रही है। उधर, नदी किनारे के कई गांव में तेजी से कटान हो रही है। उर्दिहा ,सहबदिया, देवारा खास राजा के झगरहवा का पुरा में आबादी की भूमि कटान लगी है। लोग अपना आशियाना खुद ही उजाड़ने लगे हैं और सुरक्षित स्थान की तलाश के बाद दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हैं। प्रशासन की तरफ से आश्रय स्थल अभी व्यवस्थित नहीं किया गया। महुला गढ़वल बांध पर स्थापित दस बाढ़ चौकियां अभी भी सक्रिय नहीं हो सकी हैं।चक्की हाजीपुर गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर गया है। आवागमन बाधित हो गया है। रोजमर्रा के सामानों खरीदारी के लिए परेशानी हो रही है। प्राथमिक विद्यालय चक्की हाजीपुर भी बाढ़ से प्रभावित होने की कगार पर है। देवारा खास राजा,फूलबदन का पुरवा, झंडी का पुरवा, श्रीलोचन का पुरवा ,लाला का पुरवा पानी से घिरने शुरू हो गए हैं। हाजीपुर से देवारा खास राजा, शाहडीह बांका, खरैलिया से सोनोरा,बेलहिया से माधव का पूरा का संपर्क मार्ग डूब गया है। रोजमर्रा के सामानों को खरीदारी के लिए परेशानी हो रही है।छात्रों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। सोनौरा, हाजीपुर शाहडीह, उर्दिहा में बुधवार को सात नाव लगाई गई हैं। पिछले दो दिन में जलस्तर की स्थिति पर नजर डालें तो बदरहुआ नाला पर बुधवार को शाम चार बजे 71.80 और गुरुवार को 29 सेंटीमीटर बढ़कर 72.09 मीटर पर है। बुधवार को डिघिया गेज पर नदी का जलस्तर 71.11मीटर पर था। गुुरुवार को 18 सेंटीमीटर बढ़ कर 71 .29 मीटर पर है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment