बड़ादेव मंदिर के सामने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहा था निर्माण
आजमगढ़: अवैध निर्माण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए शनिवार को एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) की टीम ने कार्रवाई की। एडीए सचिव बैजनाथ के नेतृत्व में पहुंची विभागीय टीम ने शहर कोतवाली के मातबरगंज मोहल्ला में बड़ादेव मंदिर के सामने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहे निर्माण को सील कर दिया। सचिव ने बताया कि पीयूष रूंगटा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए, बिना पार्किंग स्थल और अनुमन्य सेटबैक के अनाधिकृत निर्माण करा रहे थे। 10 जनवरी को नोटिस भी जारी किया गया था। कई बार काम भी रोकवाया गया। बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रखा गया। उनके शमन मानचित्र अनुमन्य सेटबैक, भू-आच्छादन, एफएआर और पाार्किंग स्थल उपलब्ध न होने के कारण निरस्त कर दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment