इलाहाबाद जाने के लिए रोडवेज परिसर में खड़ी थी खाली बस
आजमगढ़: बारिश के दौरान रोडवेज परिसर में खड़ी बस पर अचानक एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के बाद रोडवेज में भगदड़ मच गयी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोग व कर्मचारी भाग कर बस के पास आये। संयोगवश उस समय में बस में कोई भी नहीं बैठा था। जिससे रोडवेज कर्मियों ने राहत की सांस ली। अम्बेडकर डिपो की यह बस इलाहाबाद जाने के लिए रोडवेज परिसर में ही खड़ी थी। विभाग द्वारा पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment