लखनऊ सम्मेलन में 45 जिलों से डेढ़ सौ पदाधिकारीयों ने भाग लिया
आजमगढ़: फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा द्वितीय प्रतिनिधि सम्मेलन 24 अगस्त 2023 स्थान अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया गया। सम्मेलन में 45 जिलों से लगभग डेढ़ सौ पदाधिकारीयों को बुलाया गया और 22, 23, 24 सितंबर 2023 इंडिया फोटो वीडियो एक्सपो लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा परिचर्चा किया गया । सभी जिलों के पदाधिकारी आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दृढसंकल्पित हुए और विश्वास दिलाया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 1 लाख से अधिक फोटोग्राफर भाइयों के आने की उम्मीद रहेगी। तत्पश्चात जिले के सभी पदाधिकारीयों को प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र वर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बाबू , प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष रूप श्रीवास्तव एवं प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा सभी जिलों को शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के तरफ से जिला अध्यक्ष हेमन्त श्रीवास्तव को द्वितीय प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने हेतु संस्था द्वारा शील्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस सम्मान के लिए प्रदेश के सभी पदाधिकारीयो को आजमगढ़ की पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment