.

.
.

आजमगढ़: भू-माफिया पर कार्रवाई करें, गरीब परेशान न हों : केशव मौर्य



समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने सहायता समूहों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया

आजमगढ़: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मेें डीएम को निर्देश दिए कि चकमार्ग, जलाशय, चारागाह की जमीनों के अवैध कब्जे को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। भू-माफिया को किसी भी दशा में बख्शा न जाए और किसी गरीब व्यक्ति को परेशान न किया जाए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाएं।कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में से एक है, उसमें और सुधार लाएं। उन्होंने समस्त विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों, अध्यक्ष,पूर्व अध्यक्ष की समस्याओं का तुरंत संज्ञान लेकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग,सिंचाई विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल से जल योजना,स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, मनरेगा की भी समीक्षा की। संबंधित अधिकारियोें को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हाेंने सीसीएल प्राप्त 1100 स्वयं सहायता समूहों को प्रथम किस्त प्रति समूह एक लाख, 50 हजार के हिसाब से कुल 16 करोड़, 50 लाख धनराशि का डमी चेक प्रतीकात्मक रूप से दिया। एमएलसी रामसूरत राजभर, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment