आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र बगवार नहर के पास शनिवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय बाइक सवार की ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अली अहमद उम्र 60 वर्ष निवासी चक तोफापुर थाना बिलरियागंज शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मोटर सायकिल से बाजार जा रहा था। रास्ते में बगवार नहर के पास एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय मोटर सायकिल ट्रॉली से टकरा गई, जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज भेजा। जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल ने बताया कि चालक एवं ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment