.

.
.

आजमगढ़: अर्पित चुने गए अग्रवाल युवा समाज के अध्यक्ष, हर्षित महामंत्री



चेयरमैन विवेक अग्रवाल एवं चुनाव समिति की मौजूदगी में  अग्रवाल युवा समाज का चुनाव संपन्न हुआ

आजमगढ़: दिनांक 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला पुरानी कोतवाली आजमगढ़ में अग्रवाल युवा समाज का चुनाव संपन्न हुआ । पूर्व में हुई बैठक 21 जुलाई 2023 को लिए गए निर्णय के अनुसार अग्रवाल युवा समाज का चुनाव चुनाव समिति के चेयरमैन विवेक अग्रवाल एवं चुनाव समिति के सदस्यगढ़ की मौजूदगी में निर्वाचन की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई । चुनाव की विस्तृत जानकारी देते हुए चुनाव समिति के चेयरमैन विवेक अग्रवाल व सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल लड्डू जी ने संयुक्त रूप से बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया दिनांक 21 जुलाई 2023 के उपरांत से ही चल रही थी। अग्रवाल युवा समाज के सम्मानित सदस्यों के विचार विमर्श एवं समर्थन से निर्विरोध पदाधिकारी का चुनाव आज की बैठक में हुआ । जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के लिए अर्पित अग्रवाल हनी, महामंत्री के लिए हर्षित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के लिए अभिषेक अग्रवाल चुना गया। उपाध्यक्ष के चार पदों पर आयुष अग्रवाल आशीष अग्रवाल साकेत चंदन अग्रवाल सिद्धार्थ जैन तथा मंत्री के दो पदों के लिए नमन गर्ग व अंबर अग्रवाल को चुना गया । चुने गए सभी पदाधिकारी को माला पहनकर सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी । चुनाव समिति के चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को आस्वस्थ किया कि संस्था व समाज के लिए जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर तैयार रहूंगा। संस्था के संरक्षक पंकज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि चुनी हुई नई टीम काफी ऊर्जावान है हमें पूरा विश्वास है कि अग्रवाल युवा समाज पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में अग्रवाल समाज का नाम रोशन करेगा । इसी क्रम में संस्था के वरिष्ठ सदस्य रितेश अग्रवाल ने भी सभी चुने हुए नए पदाधिकारी को मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद दिया तथा कहा कि अग्रवाल युवा समाज की सदस्यता बढ़ाए जाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे कि हम अग्रवाल समाज के लोग समाज सेवा के अलावा राजनीतिक स्तर पर भी अपनी पहचान बना सके । इसी क्रम में अग्रवाल युवा समाज के वरिष्ठ सदस्य वह पूर्व महामंत्री निमित्त अग्रवाल नीरज ने अपने संबोधन में कहा कि युवा समाज की सदस्यता समाज की हर घर से होनी चाहिए जिससे कि समाज की शक्ति का अंदाजा सामाजिक क्षेत्र और राजनीति क्षेत्र में भी लोगो को हो सके साथ ही नीरज अग्रवाल ने कहा कि हम युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आने की जरूरत है उदाहरण के रूप में श्री नीरज ने बताया कि आज हम सबके लिए बड़े भैया विवेक अग्रवाल की सामाजिक व राजनीतिक शक्ति से जो ताकत हम सभी को मिली है उसपर हम सभी को नाज है हम सभी लोगों को विवेक भैया का सहयोग हमेशा मिलता रहता है युवा समाज को भी विवेक भैया से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आज की बैठक में उपस्थित लोगों में सुनील कुमार अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल लड्डू जी, पंकज अग्रवाल, निमित्त अग्रवाल नीरज, अर्पित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल निक्कू, अंकित अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, नमन अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन आदि लोग उपस्थित थे!

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment