रौनापार थाना क्षेत्र की घटना, किन्नरों की सोहबत में घर छोड़ कर बना था किन्नर
आजमगढ़: आजमगढ़ - गोरखपुर मार्ग पर रौनापार थाना क्षेत्र के केशोपुर पुलिया के पास दुपट्टे के सहारे शुक्रवार की सुबह एक किन्नर का शव लटकता हुआ देखा गया। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रौनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई। आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर रौनापार थाना क्षेत्र के केशोपुर पुलिया के पास दुपट्टे के सहारे शुक्रवार की सुबह एक किन्नर का शव लटकता हुआ देखा गया। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रौनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शव को उतरवाया। उसकी शिनाख्त राजू 45 पुत्र नियाज निवासी आदर्श नगर थाना जीयनपुर के रुप में हुई। मृतक पांच भाइयों में बड़ा था। उसके दो बच्चे सैफ और कैफ हैं। परिवार में उसकी तलाकशुदा पत्नी रफत और माता कुशरी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे महुला चौकी प्रभारी उमेश कुमार और लाटघाट चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया की मृतक पहले लाटघाट बाजार में कबाड़ी का काम करता था। किन्नरों की सोहबत में पड़कर खुद किन्नर बन गया और घर छोड़कर केशोपुर में एक मकान में रहता था।
Blogger Comment
Facebook Comment